बिलासपुर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण नहीं देने के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका।

मोर्चा के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैंड में एकत्र हुए। सूर्या ने कहा कि 12 साल के लंबे अंतराल के बाद अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण देने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है पर उसे लागू न कर कांग्रेस सरकार कोर्ट की अवमानना कर रही है और इसे 13 प्रतिशत बनाकर रखा है। महामंत्री योगेश बोले  ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 15 प्रतिशत आरक्षण का वायदा किया था, जिसे पूरा करे। पुतला दहन के दौरान काफी संख्या में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here