बिलासपुर। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) 2019 के समर्थन में भाजपा समर्थित नेताओं के नागरिक जागरण मंच की ओर से कल दो जनवरी को दोपहर एक बजे गांधी चौक से रैली निकाली जायेगी, जिसका समापन मुख्य डाकघर चौक में होगा।
नागरिक जागरण मंच की ओर से बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचे बेनी गुप्ता, सुरेन्द्र गुम्बर, महेन्द्र जैन, नीता श्रीवास्तव आदि ने बताया कि यह रैली सीएए के विरोध में फैलाई जा रही भ्रांतियों के विरुद्ध सही तथ्यों को सामने रखने के लिये आयोजित कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि सीएए देश में मौजूद किसी भी धर्म के भारतीय नागरिकों को प्रभावित नहीं करता। यह झूठ है कि सीएए तीन देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यकों पर लागू होगा। इसके अलावा किसी राष्ट्रव्यापी एनआरसी की घोषणा नहीं की गई है। कभी ऐसी घोषणा की जाती है तो नियम ऐसे बनाये जाएंगे जिससे किसी भी भारतीय नागरिक को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यह अफवाह फैलाई जा रही है कि सीएए का उद्देश्य भारतीय मुसलमानों की नागरिकता छीनना है और यह भारतीय मुस्लिमों को प्रभावित कर सकता है। यह भी कि लोगों को अपनी नागरिकता प्रमाणित करना होगा अन्यथा लोगों को निर्वासित कर दिया जायेगा।