गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर उनकी उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने के लिए भाजपा ने अभियान चौबेपारा से किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर का निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद को आवास योजना का लाभ दिलवाना, उज्ज्वला गैस योजना, कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक से मुक्ति, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019, करतारपुर गलियारा, आयुष्मान भारत योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ब्रू-रियांग समझौता, बोडो समझौता एवं अनेक योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जा रहा है।

जनसंपर्क अभियान के उद्घाटन अवसर पर मंडल प्रभारी नीरज जैन,मंडल अध्यक्ष भूधर सोनीजी,मंडल महामंत्री रमेश तिवारी,वार्ड पार्षद प्रेमवती कोल,पूर्व पार्षद वेदराम कोल,पूर्व पार्षद मुन्नी बाई कोल, इकाई अध्यक्ष संतोष कोलजी एवं बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। (रिपोर्ट-सुमित जालान)

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here