बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग अध्यक्ष संदीप दुबे ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की समिति में सदस्य बनाये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
दुबे ने एक बयान में कहा कि मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी संसद एवं निर्वाचन के समय नाथूराम को देशभक्त कहने वाली प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था वे उसे कभी माफ नहीं कर पाएंगे। उस समय के बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया था। अब यू टर्न लेते हुए मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति में सदस्य बना लिया है। यह फैसला भाजपा के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। बम विस्फोट की आरोपी को रक्षा जैसे संवदेनशील विभाग की समिति में जगह देना बहुत दुर्भाग्य की बात है।
Pragya Thakur Nominated to Parliamentary Panel on Defence.
Modi said he couldn't forgive the Malegaon blasts case accused after she termed Nathuram Godse a 'patriot'. But of course a terror accused is the most suitable person for deciding country's defence https://t.co/VhXooj3xA5— Sandeep Dubey (@DubeyCourt) November 21, 2019