पेंड्रा : छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव को लेकर धनपुर गांव में भाजपा आज युवा सम्मेलन करेगी।कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, ओपी चौधरी, विजय शर्मा और पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ अमित साहू, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय भी मौजूद रहेंगी।मरवाही उपचुनाव को लेकर भाजपा इस युवा सम्मेलन के जरिए युवाओं और वहां की जनता को रिझाने की कोशिश करेगी।बता दें मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।10 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां लगातार मरवाही में चुनाव प्रचार में जुटकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here