भाजयुमो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार बनने पर महिलाओं को स्कूटी देने की घोषणा की है। इस पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन पहले छत्तीसगढ़ सरकार यह बताए कि प्रदेश की छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत साइकिल देना क्यों बंद कर दिया गया है?
भारतीय जनता युवा मोर्चा व नारी शक्ति इकाई की ओर से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आज दिए गए ज्ञापन में यह सवाल उठाया गया है।
ज्ञापन में युवा मोर्चा ने कहा कि तत्कालीन भाजपा सरकार प्रदेश की छात्राओं को सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान करती रही लेकिन कांग्रेसी सरकार बनने के बाद इसे बंद कर दिया गया है। इसे तत्काल शुरू किया जाए। इसके बाद कांग्रेस द्वारा स्कूटी भी प्रदान की जाती है तो इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केशरवानी, महामंत्री सौरभ कौशिक, दीपक शर्मा, रितेश अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।