बिलासपुर। कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई एक मरीज का उपचार होने के बाद अब जिले में इनकी संख्या वर्तमान में शून्य है पर करीब 150 सैम्पल्स की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। सोमवार को भी 37 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं।
आज की स्थिति में जिले में कोई भी कोविड-19 कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज नहीं है, किन्तु इस आंकड़े का आधार सिर्फ अब तक प्राप्त 90 सैम्पल रिपोर्ट के आधार पर हैं। जिले से कुल 241 सैम्पल भेजे गये हैं। बाकी सैम्पल्स की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है।
जिले में 974 लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है जो नियमित निगरानी पर हैं और प्रतिदिन फोन पर उनकी जानकारी ली जा रही है। ये सभी पूरी तरह स्वस्थ बताये गये हैं।