बिलासपुर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 46 जवानों के शहीद होने की घटना से आक्रोशित लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय मजदूर संघ ने भी नेहरू चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका।

बाद में जिला मंत्री पृथ्वी सहगल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर एक ज्ञापन कलेक्टोरेट में सौंपा गया, जिसमें जवानों की हत्या के लिए दोषी लोगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय मजदूर संघ इस घटना से अत्यन्त दुखी व रोष में है। हमले के लिए दोषी आतंकवादी संगठनों के खात्मे के लिए सरकार त्वरित कार्रवाई करे और उन्हे पनाह देने वाले देश को न भूलने वाला सबक सिखाये।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here