अंबिकापुर। बनारस रोड में बुधवार तड़के एक भीषण दुर्घटना में बारात से लौट रही बोलेरो जीप में सवार चार लोगों की मौत हो गई। 6 लोग घायल हो गए घायलों को अंबिकापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अंबिकापुर बनारस रोड पर सोनगरा ग्राम के पास यह दुर्घटना हुई। वाड्रफनगर खेसारी गांव से एक बारात सूरजपुर जिले के लखोरी ग्राम आई थी। रात में शादी की रस्म पूरी होने के बाद बराती वाड्रफनगर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान क्लिंकर से लोड ट्रेलर ने बोलेरो को सामने से  टक्कर मार दी। बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्री भीतर फंसे रह गए। चीख-पुकार मची तो ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंः-
सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर तिर्की की पत्नी व बच्चों सहित मौत 

राहगीरों ने डायल 112 और भटगांव थाने में सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला जिनमें से तीन बराती मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। एक की मौत सोनगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई। शेष 6 घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया गया। मृतकों के नाम इस समय तक मालूम नहीं हो सका है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here