बिलासपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। फ्लाइट से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारकर विमान की गहन जांच की गई। सुरक्षा अधिकारियों ने विमान को पूरी तरह से साफ-सुथरा घोषित किया, जिसके बाद इसे उड़ान भरने की अनुमति दी गई। जांच के बाद धमकी को महज एक अफवाह करार दिया गया।
यह घटना उस समय हुई जब फ्लाइट नंबर 91763, जो कोलकाता से आई थी और दोपहर 3:30 बजे बिलासपुर में उतरी थी, दिल्ली जाने के लिए तैयार हो रही थी। इस धमकी के चलते यात्रियों में भारी दहशत फैल गई। गुरुवार को ही 85 अन्य फ्लाइट्स को भी ऐसे ही धमकी भरे संदेश मिले, जिसमें से 20 एयर इंडिया, 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की फ्लाइट्स शामिल थीं।
बिलासपुर के बिलासा देवी केवटिन एयरपोर्ट पर भी कोलकाता से आई एक फ्लाइट को लेकर ऐसी ही चेतावनी मिली, जिसके बाद सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आ गए। कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह बम स्क्वाड और दमकल दल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पूरी होने पर फ्लाइट को ‘ऑल क्लियर’ की रिपोर्ट दी गई और उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। हालाँकि, सुरक्षा जांच के चलते विलंब होने के कारण, फ्लाइट ने अपने निर्धारित स्टॉपेज प्रयागराज में नहीं रुकते हुए सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरी।