बिलासपुर। गुरुवार 7 अक्टूबर से सिद्ध शक्तिपीठ महामाया मंदिर रतनपुर में आयोजित किए जा रहे नवरात्रि पर्व में केवल उन लोगों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन के दोनों रोज लगवा लिए हैं या फिर उनकी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होगी।

जिला प्रशासन और महामाया मंदिर ट्रस्ट की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। भक्तों को मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश करने से पहले गेट पर अपनी ताजा आरटीपीसीआर रिपोर्ट अथवा वैक्सीन के दोनों डोज लगाने का सर्टिफिकेट दिखाना होगा। दर्शन का समय सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

कोविड-19 संक्रमण की आशंका को देखते हुए यह एहतियात बरते गए हैं। इस बार भी सप्तमी के दिन भक्तों को पदयात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है क्योंकि इसमें काफी भीड़ उमड़ती है। भीड़भाड़ वाले सभी कार्यक्रम भी इस नवरात्रि में स्थगित है। भागवत कथा प्रवचन व जगराता के कार्यक्रम नहीं रखे गए हैं साथ ही निशुल्क भंडारा भी स्थगित कर दिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here