तखतपुर। सड़क दुर्घटना में 12 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 304 ए कायम कर विवेचना में लिया है।

उसलापुर निवासी जोगेश (12 वर्ष)  पिता विश्राम यादव 7 जून की दोपहर करीब एक बजे उषा उपवन के सामने आर के इंटर नेशनल स्कूल मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। कार क्रमांक CG 10 AH 4888 के चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया था। घायल बालक का इलाज वन्दना मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल मंगला चौक बिलासपुर में चल रहा था। आज इलाज के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई। सकरी पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 304(A) अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। (रिपोर्ट- टेकचंद कारड़ा)

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here