दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के आत्मसमर्पण एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लोन वर्राटू योजना चलाई जा रही है। जिससे प्रभावित होकर माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं। दंतेवाड़ा जिले में आज तीन इनामी नक्सलियों समेत कुल 16 माओवादियों ने दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में तीन जनमिलिशिया के कमांडर थे जिन पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है।बता दें लोन वर्राटू अभियान के तहत पिछले 2 महीने में 20 इनामी समेत कुल 83 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here