रायपुर: राजधानी रायपुर में घुम-घुम कर अलग-अलग क्षेत्रों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो लूटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों के पास से 9 नग चोरी के मोबाइल फोन को साथ उपयोग में लाए गए गाड़ी को भी जब्त किया है. इसके साथ ही धारा 392, 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम शरद तिवारी और भूपेश दुबे है, जिनकी उम्र क्रमश: 22 व 25 साल है. दोनों आरोपी मुलत: बेमेतरा और मुंगेली जिले के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं. प्रार्थी मोहम्मद अब्बास की शिकायत के बाद गुढ़ियारी पुलिस ने दोनों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. साथ ही उनके पास से 9 मोबाइल और एक गाड़ी जब्त की गई, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रूपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here