गरियाबंद। जिले में गुरुवार को 29 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। सबसे अधिक मरीज राजिम और गरियाबंद क्षेत्र से सामने आए है। छूरा, मैनपुर और देवभोग क्षेत्र से भी मरीजो की पुष्टि हुई है। जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजो का आंकड़ा बढ़ गया है।

  • राजिम क्षेत्र में बढ़े मरीज

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 29 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। राजिम क्षेत्र के टेका से 2 महिलाएं, तरीघाट से एक पुरुष, रवेली से 3 पुरुष एक महिला, गाड़ाघाट, फिंगेश्वर और बासीन से एक-एक पुरुष के अलावा राजिम के वार्ड 06 से एक पुरुष, एवं राजिम और उसके आसपास क्षेत्र से 3 पुरुष के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

गरियाबंद क्षेत्र के धवलपुर से दो पुरुष एक महिला, महिला बाल विकास और खाद्य विभाग से एक-एक पुरुष, फुलकर्रा गुंडरदेही और गरियाबंद के वार्ड 08 एवं 13 से एक-एक पुरुष मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।छूरा के पंक्तियां से एक महिला और सारागांव से एक पुरुष, मोखेगुड़ा से एक महिला एवं जाड़ापदर से एक पुरुष भी कोरोना संक्रमित पाए गए है।

प्रदेश में भी बड़ा कोरोना मरीजो का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल रही है। प्रदेश में 2 हजार 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। वहीँ 1 हजार 323 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19 हजार 421 है।

बाहर से आने वालों का होगा कोरोना टेस्ट

वहीँ राजधानी रायपुर में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम करने के लिहाज से शहर-जिले की सीमाओं पर बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट होगा। रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) के प्रस्ताव के बाद कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने मंजूरी दे दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here