प्रदेश में कोरोना कहर जारी है.वहीं आज रायगढ़ जिले में 62 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे छोटेखैरा सारंगढ़, बारतुंगा, दरोदापारा, टीवी टॉवर, अंबेडकर नगर कबीर चौक समेत इन इलाको के मरीज शामिल है. बता दें कि कल प्रदेश में 404 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. और 363 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में कोरोना से 150 लोगों की मौत हुई है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here