नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान की शहीद होने की खबर है। बस्तर आईजीपी सुंदर राज पी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सल विरोधी अभियान में सर्चिंग के तहत शनिवार सुबह पुलिस – माओवादियों के बीच नारायणपुर जिले के ओरछा थाने के अंतर्गत कदेर के जंगल में मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में पुलिस व डीआरजी के जवानों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया। इस मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा नक्सलियों का सामान बरामद किया है।