रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में धरसींवा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम देवरी में रामलीला देखने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या हो गई।पुलिस ने हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम राकेश ध्रुव, मनीराम ठाकुर, योगेश देवांगन, तातुराम विश्वकर्मा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल के मुताबिक देवरी गांव में दशहरा के रावण दहन कार्यक्रम के दौरान रामलीला में इनके बीच विवाद हुआ था।जिसके बाद 4 आरोपियों ने मृतक भानु वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया थाघटना के बाद 4 आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।