रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। राज्य में कई सियासी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और उनके पूरे परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए जाने के बाद वो रायपुर स्थित अपने निवास में ही रहकर इलाज करवाएंगे। राजेश तिवारी ने बताया कि परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं थे, लेकिन एहतियातन हमने परिवार के साथ अपना कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में मैं, पत्नी और दोनों बेटी कोरोना संक्रमित मिले है। बता दें प्रदेश में कोरोना से आज कुल 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 10,806 हैं। वहीं कुल कोरोना पीड़ितों की 23,199 हो गई है। इसके साथ आज आज कुल 462 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक 245 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब तक कुल 14,607 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक आज रायपुर में सर्वाधिक 380 और दुर्ग में 186 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बेमेतरा को छोड़कर सभी 27 जिलों में कोरोना के नए पेशेंट पाए गए हैं।