पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप भानु ने नामांकन वापस लिया हैं। भानु ने कांग्रेस के समर्थन में अपना नामांकन वापस लियाप्रताप सिंह भानु निर्दलीय प्रत्याशी हैं, नामांकन वापिसी के दिन कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देते हुए प्रताप सिंह भानु ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। प्रताप भानु का नाम वापस लेने से जेसीसीजे को भी झटका लगा है। दरअसल मरवाही उपचुनाव का मुकाबला अब बस कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही बचा है। जेसीसीजे को समर्थन देने वाले उम्मीदवार भी चुनाव मैदान से हटते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मरवाही के उपचुनाव के लिए JCCJ उम्मीदवार अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द हो गया है। वहीं नामांकन रद्द होने के बाद अमित जोगी ने नामांकन स्क्रूटनी के वीडियोग्राफी की क्लिप की मांग की है।