पेड्रा। मरवाही उपचुनाव से पहले जोगी कांग्रेस और भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। जहां जोगी परिवार के खास माने जाने वाले तीन नेताओं ने जोगी कांग्रेस का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। बता दें कि उनके साथ पार्षद पारस चौधरी और प्रेमवती भी कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं।

तीनों ने प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली है। आपको बता दें कि जोगी परिवार के बेहद ही खास तीन लोगो ने पार्टी छोड़ दिए है। पेंड्रा से शिवनारायण तिवारी, पंकज तिवारी और बिलासपुर से समीर अहमद ‘बबला’ को सीएम भूपेश बघेल और पी एल पुनिया ने कांग्रेस प्रवेश कराया है।बता दें कि जोगी कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ सकती है। कांग्रेस में प्रवेश होने वाले ये तीनों नेता को जोगी कांग्रेस का खास माने जाते है। शुक्रवार शाम 7 बजे कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश किया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here