उत्तरप्रदेश: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना से जंग जीत ली है. स्वतंत्र देव सिंह की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष में 2 अगस्त को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. हालांकि, हल्के लक्षण होने के चलते वो होम आइसोलेशन में ही रहे.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट में लिखा कि प्रभु श्रीराम की कृपा से उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है. हालांकि, चिकित्सको के परामार्श का अनुसरण करते हुए अभी कुछ समय तक वो होम आइसोलेशन में ही रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि ”आपके द्वारा जो स्नेह व आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ उससे मुझे इस वायरस से लड़ने के लिए बल मिलता रहा, आपका आभार.” वहीं डॉक्टर्स की मानें तो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से अभी उनको 7 दिन होम क्वारन्टीन रहना होगा.