रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आए दिन तेजी से बढ़ते ही जा रही है। प्रदेश के कई जिलों से भारी संख्या में कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कुल प्रदेश में कोरोना के 2610 नए मामले सामने आए हैं, और 2416 स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए हैं। वहीं आज 15 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

इन जिलों से मिले नए मरीज

राजधानी की बात करे तो आज रायपुर से 308, दुर्ग 234, रायगढ़ 219, कोरबा 204, जांजगीर 174, बिलासपुर 149, बस्तर 123, राजनांदगांव 109, कोरिया 104, दंतेवाड़ा 101, बलरामपुर 79, बालोद 72, कांकेर 70, बीजापुर 68, धमतरी 65, मुंगेली 61, बेमेतरा 57, महासमुंद 56, सुकमा 45, सूरजपुर 46, सरगुजा 49, बलौदाबाजार 44, कोंडागांव 39, कवर्धा 35, नारायणपुर 33, गरियाबंद 24, जशपुर 22, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 14 और अन्य राज्य 06 मरीज शामिल हैं।

प्रदेश की स्थिति

कुल संक्रमित – 121400
एक्टिव केस – 29292
डिस्चार्ज मरीज – 91077
कुल मौत – 1031

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here