कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। इसी बीच कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है।खबर है कि जिला कांग्रेस महामंत्री गीतेश गांधी और संयुक्त महामंत्री कपिल चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।बता दें कि संयुक्त महामंत्री कपिल चोपड़ा ने भी दिया इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान को अपना इस्तीफा सौंपा है।महामंत्री गीतेश गांधी और संयुक्त महामंत्री कपिल चोपड़ा ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि वे अपने परिवार और निजी व्यवसायिक कार्यों में व्यस्त रहने के लिए चलते पार्टी को समय नहीं दे पाते, जिसके चलते पार्टी का कामकाज प्रभावित होता है।उक्त परेशानियों के चलते दोनों नेताओं ने शनिवार को अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here