मुंबई। मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से बॉलीवुड में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी जारी है. खबर है कि फिल्म स्टार्स के बाद अब एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड के कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा है. हालांकि एनसीबी की टीम ने किसी भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम बताने से इनकार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में शनिवार की देर रात कई बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक कुछ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद भी की गई है. कल रात से चल रही छापेमारी अभी भी जारी है.