बिलासपुर। बिलासपुर के प्रताप चौक में सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कपड़े की दुकान पर आग लग गई। देखते ही देखते पूरी दुकान जलने लगी और आनन-फानन में आसपास के लोगों ने दुकान खोल कर सामान बाहर निकलना शुरू कर दिया।

इस बीच आग इतनी बढ़ गई कि दमकल को बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की। आग शिशु गारमेंट की दुकान में लगी थी और बाजू की दूसरी दुकान पर न फैल जाए इसके लिए एहतियात के तौर पर दूसरे दुकानों के मालिकों को भी मौके पर बुलाया गया।

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बहोत मशक्कत करनी पड़ी, पुलिस के जवानों ने दुकान के ऊपरी हिस्से पर चढ़कर सबसे पहले वेंटिलेशन को खोला और बाद में सामान बाहर निकालने लगे इस बीच काफी सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है लेकिन शार्ट सर्किट होने की वजह का अंदेशा लगाया जा रहा है।

बीती रात दुकान देर तक खुली थी और हो सकता है कि ऐसी या दूसरे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो, इस आगजनी की घटना में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। वहीं आसपास में आगजनी की घटना की वजह से दहशत का माहौल बन गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here