रायपुर । पूर्व केबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता माधव सिंह ध्रुव का मंगलवार को निधन हो गया. अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें बुधवार को रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी स्थिति काफी चिंताजनक थी और वह वेंटिलेटर पर थे. वहीं इलाज के दौरान आज सुबह उनके निधन का शोक समाचार मिला.मिली जानकारी के अनुसार, माधव सिंह ध्रुव को फूड पोइजिनिंग और ब्लड प्रेशर की समस्या थी. वह अविभाजित मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में केबिनेट मंत्री रहे. साथ ही सिहावा विधानसभा के विधायक भी रह चुके हैं.अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनसे मिलने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ था. डॉक्टरों ने भी उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की है, लेकिन बचा नहीं सके और आज सुबह माधव सिंह का निधन हो गया.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here