बीजापुर : जिले में दिनदहाड़े एक सहायक आरक्षक पर जानलेवा  हमला हो गया. आरक्षक पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.जानकारी के मुताबिक घटना कुटरू साप्ताहिक बाजार की है. मृत सहायक आरक्षक का नाम सुरेश कुमरे है. बताया जा रहा है कि वह राशन सामान लेने बाजार गया हुआ था. इस बीच हमलावर आए और सरेआम कुल्हाड़ी से कई वार किए. इसके बाद मौके से भाग निकले. वहीं हमले में सहायक आरक्षक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.जिला पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने घटना में माओवादी वारदात की आशंकी जाहिर की है. घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here