रायपुर : छत्तीसगढ़ से लोकसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील सोनी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही अपने संपर्क में आए लोगों से भी सुरक्षित रहने की अपील की है. वह अभी डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं. इसके बाद ही होम आइसोलेशन या हॉस्पिटल में भर्ती होने पर विचार करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना की है.सांसद सोनी ने लिखा, “मैने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, मेरे संपर्क में जो आए हैं, कृपया अपना ध्यान रखिए.”