रायपुर, : छत्तीसगढ़ में अपराधिक मामले एक के बाद एक बढ़ते ही जा रहे हैं. रायपुर रेलवे स्टेशन के करीब मर्डर हुआ है. मंगलवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारे के सामने सड़क पर खून से सनी युवक की लाश मिली है.मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह फौरन घटनास्थल पहुंच जांच में जुट गई. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज चेक किया. वारदात के कुछ घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम शंकर महानंद है. आपसी रंजिश के चलते आरोपी महेश यादव धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया. वारदात को सोमवार रात करीब 2 बजे अंजाम दिया गया. GRP और RPF थाने के पास गुरुद्वारे के सामने मंगलवार सुबह सड़क पर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था. यह देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी.सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल के बाद कुछ ही देर में महेश यादव को धर दबोचा. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here