पखांजुर : नक्सली लगातार कायराना हरकतों को अंजाम देते रहते हैं और अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं. ऐसा ही एक मामला आमागांव ग्राम पंचायत से सामने आया है. जहां नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.वहीं बैनर-पोस्टर में नक्लियों ने सरकार की किसान न्याय योजना को ढकोसला बताया है. साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार से धान का समर्थन मूल्य 2500 और बोनस 500 रुपए देने की मांग की है. नक्सलियों ने भाजपा कांग्रेस के नेताओं पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.नक्सलियों ने टाडोकी थाना क्षेत्र के पास पर्चे भी फेंके हैं. इधर जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से बैनर-पोस्टर को जब्त कर लिया. साथ ही क्षेत्र में जवानों ने सर्चिंग अभियान भी तेज कर दिया है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here