दुर्ग में पुलिस बनकर बुजुर्ग से लाखों रुपए की उठाईगिरी सामने आई है। आरोपी लाखों रुपये की सोने की चैन, ब्रेसलेट अंगूठी पर से हाथ साफ कर दिया। पीड़ित नंदकुमार ताम्रकार रिटायर्ड बीएसपी कर्मी है और तमेरपारा निवासी है। आरोपियों ने लुचकी तालाब के सामने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से एएसपी रोहित झा सहित पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।