जशपुर : मक्के के खेत में युवती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। छात्रा की हत्या के बाद उसे मक्के के खेत में दफ़न कर दिया था। वहीं मामले को छिपाने के लिए जगह पर मक्के का पौधों को डाल दिया था। घटना की सूचना मिलते ही रातों-रात बगीचा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पंहुची और मामले की जांच कर रही है।मामला जिले के बगीचा थाने के कुटमा गांव का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि उबका जाने वाले रास्ते में क्लेमेंट के मक्के के खेत में किसी युवती का शव गाड़ दिया गया है। पुलिस ने मौके में पहुंचकर पूछताछ की और ग्रामीणों की मदद से मक्के के खेत में खुदाई की तो मक्के के खेत में रेशमी भगत का शव था।जिसे बाहर निकाला गया। मृतिका रेशमी कुटमा गांव की रहने वाली है जो कक्षा 10वीं की छात्रा है। वह 16 अगस्त को दोपहर से घर से लापता थी। परिजनों ने उसे बहुत ढूंढा था पर उसका कही पता नहीं चल पाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here