दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में एसपी का परिवार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया। खुद SP अभिषेक पल्लव ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी यशा और बेटा आदविक कोरोना पॉजिटिव हैं। दोनों में लक्षण पाए जाने के बाद ही SP ने खुद को 14 दिन के लिए होम आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि कल प्रदेश में 478 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. और 150 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 117 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.