सुकमा । सुरक्षाबलों और नक्सलियों मे ज़बरदस्त मुठभेड़ की खबर मिल रही है।बताया जा रहा है कि कोबरा 208 बटालियन डीआरजी और एसटीएफ़ के जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है।यह मुठभेड़ किस्टाराम के पालाचलमा के जंगलों में हुई है। वही,मौक़े पर अब भी जवानों की मौजूदगी है और सर्चिंग की जा रही है। अब तक मौक़े पर किसी तरह के हताहत की ख़बर नही है।मामले की पुष्टी एसपी के.एल. ध्रुव ने की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here