भिलाई : भिलाई-3 में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा का पूरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकला है। एक दिन पहले बैंक के ब्रांच मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद बैंक में कार्यरत अन्य कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था।कोरोना टेस्ट में बैंक के सभी सात कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।ग्रामीण बैंक की भिलाई-3 शाखा को फिलहाल अनिश्चित काल के लिए बंद किया गया है।