चोरी, डकैती, लूट, जमीनी विवाद, मारपीट समेत सभी तरह की आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जाएगा। साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम भी अपराध के ही श्रेणी में आता है। इसलिए इस पर भी लगाम लगाया जाएगा। पहले से दर्ज मामलों पर त्वरित निपटान करते हुए नए साइबर अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी। वही कोटा थानाप्रभारी प्रकाश कांत को डीएसबी कार्यालय अटैच किया गया है ।