बिलासपुर। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रशिक्षु आईपीएस गौरव रॉय को कोटा थाना का  प्रभारी बनाया है।  IPS गौरव राय 2020 बैच के 72 आरआर के आइपीएस अधिकारी हैं। प्रशिक्षण के क्रम में कोटा थाना में पहला प्रभार मिला है। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि कोटा थाना को अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है।

चोरी, डकैती, लूट, जमीनी विवाद, मारपीट समेत सभी तरह की आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जाएगा। साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम भी अपराध के ही श्रेणी में आता है। इसलिए इस पर भी लगाम लगाया जाएगा। पहले से दर्ज मामलों पर त्वरित निपटान करते हुए नए साइबर अपराधों पर लगाम लगाई जाएगी। वही कोटा थानाप्रभारी प्रकाश कांत को डीएसबी कार्यालय अटैच किया गया है ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here