नई दिल्ली : एनटीए ने 16 अक्टूबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। नीट की परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी। कोविड -19 महामारी और लॉकडाउन के विस्तार के कारण कई बार देरी हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष लगभग 14 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

नीट परीक्षा के जरिए देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और एमडीएस में एडमिशन मिलता है। जिसे पूरे भारत में रैंकिंग के अनुसार देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में एडमिशन मिलता है। इस बार कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर दिए गए थे। इस परीक्षा के लिए देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था।

यहाँ देखें रिजल्ट

ntaneet.nic.in

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here