रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा ACB ने मंगलवार को सूरजपुर और बलरामपुर में दो अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़ा। सूरजपुर के भू-अभिलेख कार्यालय में क्लर्क प्रमोद यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, बलरामपुर के पंडरी गांव में पटवारी मोहन राम को 13 हजार रुपये लेते धर दबोचा।
सूरजपुर में प्रमोद यादव ने सौरभ सिंह आडिल से जमीन का नक्शा काटने के लिए 20 हजार रुपये मांगे थे। शिकायतकर्ता ने ACB सरगुजा में रिपोर्ट की। जांच में रिश्वत की पुष्टि होने पर टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही रकम दी गई, ACB ने क्लर्क को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। अब मामले की आगे जांच चल रही है।
बलरामपुर के वाड्रफनगर तहसील में पटवारी मोहन राम ने प्रियांशु दुबे से पैतृक जमीन के बंटवारे के लिए 13 हजार रुपये की मांग की। किसान ने मना किया तो पटवारी ने काम रोक दिया। परेशान होकर किसान ने ACB में शिकायत की। SDP प्रमोद कुमार खेस की अगुवाई में टीम पंडरी पहुंची। रिश्वत देते ही पटवारी को गिरफ्तार कर रकम जब्त कर ली गई।
ACB अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई हो रही है।