गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। कार्यालय जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा के विभिन्न पदों की संविदा भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है। जिला प्रशासन के पास मोबाइल नंबर और खाता नंबर के साथ इसमें दलाली की कोशिश की सूचना आई है। प्रशासन ने इन फोन नंबरों से वसूली के लिये फोन किये जाने पर सावधान रहने के लिये आगाह किया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने कहा है कि भर्ती की पूरी कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों की चयन समिति की निगरानी में पूरी पारदर्शिता से की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से कार्यालय के संज्ञान में आया है कि संविदा भर्ती कराने दलाल प्रवृत्ति के व्यक्तियों के द्वारा अभ्यर्थियों को धोखाधड़ी करके गुमराह किया जा रहा है और राशि की मांग की जा रही है।
परियोजना निदेशक आर के खूंटे ने बताया कि विवेक कुमार मिंज के नाम से मोबाइल नम्बर 9163023593, विशाल वर्मा के नाम से मोबाइल नम्बर 8670195480 तथा खाता नम्बर 356202121387 आईएफसी कोड UBIN0568058, राजेश विश्वकर्मा के नाम से मोबाइल नम्बर 8276057496 से एवं खाता नम्बर 38029371880 आईएफसी कोड नम्बर SBIN0001120 पर राशि मांग की जा रही है।
ऐसे सभी आवेदकों से जिन्होंने संविदा भर्ती के लिए आवेदन किया है उनसे अपील की गई है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं एवं पैसे देने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दें। भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया चरणवार पारदर्शिता से की जा रही है।
हालांकि फोन नंबर सामने आने के बावजूद संबंधित लोगों पर कार्रवाई के लिये कोई कदम अधिकारियों ने नहीं उठाया है।