बिलासपुर। जीपीएम जिले के पेंड्रा इलाके में पुरानी रंजिश के चलते चचेरे भाईयों ने अपने एक व्यक्ति की हत्या  कर उसकी लाश पुलिया के नीचे छिपा दी। दस दिन तक शव पड़ा रहा।
भाड़ी के सरपंच ने पेंड्रा थाने में 9 दिसंबर को खबर की कि एक शव बस स्टैंड के पास स्थित पुलिया के नीचे पड़ा है जिससे बदबू आ रही है। एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी अर्चना झा और अन्य अधिकारियों ने इस पर सक्रियता दिखाई। डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव की पहचान मनबोध सिंह मार्को के तौर पर हुई। उसके भाई करण सिंह ने बताया कि कुछ दिन से मृतक लापता था। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है।
तहकीकात से मालूम हुआ कि मृतक को गांव भाड़ी के ही जितेंद्र सिंह मार्को और बेचैन सिंह मार्को के साथ आखिरी बार देखा गया था। उनमें पहले से ही लड़ाई झगड़ा होता रहा था। पूछताछ के बाद पता चला कि रिश्ते में चचेरे भाई जितेंद्र और बेचैन ने इनकी हत्या की है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here