बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने रविवार को उड़ान योजना 4.1 और बिलासपुर के विकास में बाधक बन रहे तत्वों का पुतला दहन किया। ज्ञात हो कि इस योजना में देश के 196 हवाई मार्गों के लिये टेंडर बुलाये गये हैं लेकिन बिलासपुर के हिस्से में केवल अम्बिकापुर आया है।

राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर व महापौर रामशरण यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। समिति ने बताया कि 4.1 में पूर्व की बची शेष रूट शामिल की गई हैं, इस हिसाब से बिलासपुर से दिल्ली सीधी उड़ान व बिलासपुर कोलकाता उड़ान को 4.1 में शामिल किया जाना था। एक अन्य पैमाना राज्यों की मांग को बनाया गया है। इस आधार पर भी बिलासपुर से हैदराबाद, कोलकाता, मुम्बई आदि मार्गों का समावेश किया जाना था, जिसकी मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी की है। इसी आधार पर उत्तर प्रदेश को 28 व मध्यप्रदेश को 13 नई उड़ानें दी जा रही हैं।

महापौर रामशरण यादव ने कहा कि उड़ान योजना में 50 प्रतिशत सीटों के किराये में सब्सिडी मिलती है। इस कारण एयरलाइंस कम्पनियां भी उन्हीं मार्गों में उड़ान प्रारंभ करने में रुचि लेती हैं। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि उड़ान 4.1 में बिलासपुर की उपेक्षा खेदजनक है। बिलासपुर, अम्बिकापुर रूट पर भी तभी फायदा है जब इसे वाराणसी तक बढ़ाया जाये।

पुतला दहन के पूर्व संघर्ष समिति व विभिन्न संगठनों से आये नागरिकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पुतला दहन कार्यक्रम में किशोरी लाल गुप्ता, अशोक भंडारी, देवेश तिवारी अमोरा, मणि वैष्णव, रंजीत सिंह खनूजा, राकेश शर्मा, महेश दुबे, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, सीएल मीणा, सुदीप श्रीवास्तव, बद्री यादव, केशव गोरख, मनोज श्रीवास, राघवेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here