बिलासपुर। प्रवासी श्रमिकों को लेकर पुणे से बिलासपुर होते हुए झारखंड सीमा के लिए रवाना हुई बस आज सुबह 8.30 बजे रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में ग्राम टेमरी के पास एक ट्रेलर से आमने सामने टकरा गई। घटना में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य मजदूरों को गंभीर हालत में सिम्स चिकित्सालय लाकर दाखिल कराया गया है। एक ढाबे के सामने भारी वाहनों की कतार होने के कारण यह दुर्घटना हुई।

इस दुर्घटना से बस और ट्रक दोनों ही के परखच्चे उड़ गये हैं। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस बीच नांदघाट थाने से पुलिस भी वहीं पहुंच गई।  उन्हें बाकी यात्रियों को बिलासपुर की ओर दूसरे वाहनों से रवाना किया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेमरी में ढाबे के सामने पार्किंग के लिए जगह नहीं दी गई है, जिसके चलते सड़क पर ही भारी वाहन खड़े कर दिये जाते हैं। ऐसे में आमने-सामने आ गई बस और ट्रक को साइड देने के लिए जगह नहीं मिली और दोनों आपस में टकरा गईं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here