छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को ले जा रही एक निजी बस शनिवार को फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कथित तौर पर चालक को नींद आने के कारण सड़क किनारे खाई में गिर गई, जिससे दो महिलाओं और एक नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि चालक समेत करीब 35 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।
फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाने के प्रभारी शेर सिंह ने बताया, “निजी बस में छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर व बालोद जिले के श्रद्धालु सवार थे। शनिवार सुबह 3 बजे जब यह हादसा हुआ, तब वे वापस लौट रहे थे। यात्रा के दौरान वे वैष्णो देवी और अन्य तीर्थ स्थलों पर गए थे और शुक्रवार को उनका अंतिम पड़ाव वृंदावन में था।”
सिंह ने बताया, “मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है, जबकि 30 से 35 लोग घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। ड्राइवर भी घायलों में से एक है और उसने हमें बताया कि गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई, जिसके कारण बस पटरी से उतर गई और फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर सुबह-सुबह सड़क किनारे खाई में पलट गई।”
उन्होंने बताया, “बस में करीब 55-60 यात्री सवार थे। बाकी लोगों को बचा लिया गया है। आगे की जांच जारी है।”

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here