बिलासपुर। सारंगढ़ जा रही यात्री बस के पलट जाने से एक माह की नवजात शिशु की मौत हो गई और 25-30 यात्री घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक जयेश ट्रेवल्स की बस करीब 40 यात्रियों को लेकर आज दोपहर बिलासपुर से निकली थी। शहर क्रॉस करने के बाद वह लालखदान ओवरब्रिज के पास पहुंची। इसी दौरान एक तेज रफ्तार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में वह एक बिजली के खंभे से टकराती हुई पलट गई। टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। तोरवा पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। इधर राहगीरों ने घायल यात्रियों को निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दुर्घटना में अपने माता-पिता के साथ सफर कर रही मुलमुला ग्राम की एक माह की नवजात बच्ची की मौत हो जाने की खबर है। उसके माता पिता राजेश्वरी यादव और दूजराम भी घायल हैं। घायलों में बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है। सभी को सिम्स चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here