रायपुरा | छत्तीसगढ़ के जाँजगीर जिले में फर्जी क्राइम ब्रांच बनकर कर पहले तो बंधक बनाया फिर घर की छानबीन कर लाखों की नकदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए | घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा की है | जहाँ शुक्रवार देर रात 7 लोगो ने क्राइम ब्रांच बनकर एक ग्रामीण के घर मे लूट की घटना को अंजाम दिया है |

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने बताया कि देर रात 7 लोग हथियारो से लेश होकर घर आये और अपने आप को क्राइम ब्रांच के लोग बताते हुए ग्रामीण परिवार को दारू बेचते हो कहकर धमकाने लगे और जबरन उन्हें गाड़ी में बैठाकर बंधक बना लिया और बाकी के लूटेरे तलाशी लेने के नाम पर पीड़ित के घर मे घुसकर घर मे रखे नगद ओर जेवर निकाल लिए ओर पीड़ित परिवार को धमकाते हुए वहाँ से भाग निकले।

पीड़ित परिवार ने बताया कि घर मे करीब डेढ़ लाख नगद था साथ ही सोने चांदी के जेवर थे जिसे लुटेरों द्वारा लूट लिया गया है वही घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पारुल माथुर भी मौके पर पहुंची ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम तैयार कर उन्हें आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here