रायपुर : बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया, और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। दरअसल मंगलवार को बीरगांव इलाके में प्लांच के खुले तारों की चपेट में आने से हादसा हुआ। जिसमें 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं मौके पर प्लांट का मालिक भी फरार हो गया है। लेकिन अभी तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसे लेकर बच्चे के परिजन और क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा किया।
इस मामले में NSUI नेता हनी बग्गा ने प्लांट प्रबंधन को हादसे का जिम्मेदार ठहराया. और कहा कि जिस प्लांट में हादसा हुआ, वहां तार और रॉड बनाने का काम होता है। जहां एक रौनक नाम का बच्चा बॉल लेने अंदर गया था। इस दौरान खुले तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।इतना ही नहीं प्लांट प्रबंधन और बिजली विभाग को इसकी जानकारी भी दी गई थी, लेकिन किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया, जिससे ये हादसा हुआ।
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया, और पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही न्याय की गुहार लगाई। इधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को चक्काजाम हटाने की समझाइस दी। लेकिन लोग नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने मामले में आश्वासन देते हुए चक्काजाम हटाया।