प्रेस क्लब में केबल ऑपरेटरों ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर बताया कि जो केबल कनेक्शन हम 200 रुपये में उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहे हैं वह 20 दिसम्बर से लागू होने जा रहे ट्राई के नए प्रावधान के बाद 800 रुपये तक हो जाएंगे।

बिलसापुर के समस्त केबल ऑपरेटर संघ ने कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री और सांसद को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि वे विगत 25 वर्षों से घर-घर में केबल के माध्यम से ज्ञानवर्धक मनोरंजक देश विदेश का समाचार आदि चैनलों के माध्यम से मात्र रुपए 200  में सेवा दे रहे हैं। केबल संचालन ही उनकी आय का साधन है। इसी से कर्मचारियों और उनके परिवार का पोषण होता है| ट्राई के माध्यम से 29 दिसंबर 2018 से लागू हो रहे एमआरपी का जनविरोधी एवं काला कानून लागू किया जा रहा है। उपभोक्ता आज की तारीख में 200  में सभी पे चैनल देख रहा है उतना ही चैनल एमआरपी कानून लागू होने से 800 रुपए से ज्यादा का भुगतान करने के लिए बाध्य हो जाएगा। ट्राई का नया आदेश काला कानून है जिससे केबल ऑपरेटर दुखी व आक्रोशित हैं। यह कानून टीवी चैनल के व्यवसाय से जुड़े बड़े व्यापारियों के दबाव में बनाया गया है। इससे देशभर के लाखों केबल ऑपरेटर बेरोजगार हो जाएंगे और उनके समक्ष भूखों मरने की स्थिति पैदा हो जाएगी।

29 दिसंबर 2018 से लागू किए जा रहे इस कानून से देश की आम जनता और गरीब जनता अपने आप को छला हुआ महसूस कर रही है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here