स्वतंत्रता दिवस के शुभ प्रभात में नवगठित जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के गुरुकुल प्राँगण स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के *प्रथम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, IPS के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया।इस दौरान जिला पुलिस बल के जवानों द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई और राष्टगान गाया गया।
कार्यालय प्रांगण में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जोश और मनोबल तब और भी ऊंचा हो गया जब पुलिस अधीक्षक ने खुद हाथ उठा कर जोश के साथ भारत माता की जय* के नारे लगवाए।पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हर क्षेत्र में हमने अनुशासन बनाये रखा, कोरोना संकट का आगमन जिले के गठन के महीने भर बाद ही हो गया था पर हमारी एकजुटता, लगन, मेहनत और देशभक्ति का प्रमाण ही है कि कम संसाधनों के बीच हम अच्छा कर पाए”। उल्लेखनीय है कि फ़्रंटलाइन योद्धा होने से पुलिस के काफ़ी जवान संक्रमित हुए है और बारी बारी से सभी थाने कंटेनमेंट ज़ोन बने। फिर भी पुलिस बल ने हिम्मत नहीं हारी और डटे रहे।पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को खुद उनके पास जाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक, कार्यालयीन स्टाफ और पुलिस बल मौजूद था।