तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) कोरोना संक्रमण के चलते मनियारी नदी पुल के ऊपर आज ही लगाए गए बैरिकैड को देखकर कार चालक ने पूछा- किस कलेक्टर ने इसे लगाया है और जब कोई जवाब नहीं मिला तब वह बैरिकेड्स को फिल्मी अंदाज में तोड़कर भाग निकला।
https://youtu.be/e5pDpZCvceA
तखतपुर नगर में सहित आसपास क्षेत्र में अब तक पिछले 2 दिनों में 5 करोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद पूरे तखतपुर नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बिलासपुर की ओर से आ रहा एक कार चालक मनियारी नदी पुल के पास पहुंचा और बैरिकेट्स लगे हुए देख उसे काफी गुस्सा आ गया। उसने पूछा कि कौन कलेक्टर है जिसने बेरिकेड्स लगाया है। वहां खड़े लोग जब कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि उसकी पत्नी उसे समझाने की कोशिश करती रही कि वे रास्ता बदलकर चल देते हैं। लेकिन उसने अपनी पत्नी और बच्चे को कार में बिठाया और तेज गति से कार को चलाते हुए बैरिकेड्स को फिल्मी अंदाज में तोड़ते हुए बढ़ गया। वाहन का रजिट्रेशन मुंगेली जिले का है और vahan.nic.in के अनुसार यह राकेश सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।